Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

अनाधिकृत रूप से सैरात की जमीन को किया जायगा अतिक्रमण मुक्त

  1. किशनगंज:- पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज ने मंगलवार को छत्तरगाछ मवेशी हाट स्थित अनाधिकृत रूप से सैरात की जमीन को किये गए अतिक्रमण का जायजा लेने छत्तरगाछ पहुँचे थे। सीओ ने बताया की सैयरात की जमीन पर 150 लोगों का कब्जा है,जिन्हें नोटिस तामिला की जयगी।

बताते चले कि छत्तरगाछ मवेशी हाट का खुले डाक अमरेन्द्र कुमार द्वारा लिया गया है। जिसमे बर्तमान हाट ठीकेदार का आरोप है की हाट 13 लाख 12 हजार 200 रुपये में डाक लिया गया है। जिसमें सैरात की जमीन सामील है। लेकिन उक्त जमीन अतिक्रमण पहले से है। ऐसी स्थिति में हमें डाक की राशि लौटाया जाय या फिर सैयरात की जमीन पर हाट लगाने दी जाय। हाट संवेदक जिला पदाधिकारी इसी तरह का आवेदन सौंपा गया था। इसी कड़ी के तहत सीओ पोठिया ने जायजा लिया है। बताते चले कि सैरात की जमीन पर कुछ भूमिहीन परिवारों इसी सैयरात की जमीन पर वर्षों से बसोवास करते आ रहे हैं। इससे पहले भी इन अतिक्रमणकारियों दर्जनों बार पूर्व अंचल अधिकारियों द्वारा दर्जनों बार सैरात की जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!