मथुरा।श्री कृष्ण जन्म भूमि ईदगाह विवाद के मुख्य हिंदू पक्षकार कार दिनेश शर्मा पर विगत दिनों गुंडा एक्ट की कारवाई की गई थी जिससे व्यथित होकर मधुबन क्षेत्र के परम वैष्णव संत हरिदास बाबा दो दिन से अन्न त्याग कर मधुबन परिक्रमा मार्ग में अनशन पर बैठे हैं वह केवल जल ले रहे हैं आज बाबा के दर्शन करने एवं समर्थन देने हिंदू वादियों का ताता लगा रहा अखिल भारत हिंदू महासभा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, के कार्यकर्ता सोमवार को बाबा से मिलने और अपना समर्थन देने अनशन स्थल मधुवन में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद नेता पंडित जयराम शर्मा हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गोतम ने कहा कि प्रशासन को बाबा के त्याग तपस्या का सम्मान बस माह चाहिए और तत्काल गुंडा अतिथि कार्रवाई को समाप्त करना चाहिए कृष्ण भक्तों पर इस प्रकार की कार्यवाही से संत समाज एवं हिंदू जनमानस आहत है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े महंत प्राण बल्लभ महाराज, महिला संयोजिका डॉ जमुना देवी शर्मा भाजपा नेता विजयपाल सिंह, भाजपा नेता लीलाधर सिंह ने कहा कि सनातनी लौकी प्रशासन परीक्षा ली रहा है लग रहा है सपा कांग्रेस की मानसिकता के लोग अभी भी योगी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं जबकि योगी आदित्यनाथ जी एक प्रखर हिंदूवादी मुख्यमंत्री हैं।
श्री कृष्ण जन्म भूमि न्यास के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अश्वनी शर्मा एवं हिंदूवादी नेता पवन गौतम ने कहा कि अब समय आ गया है समस्त सनातनी हिंदू दिनेश शर्मा के साथ एकजुट होकर कारवाही का विरोध करें इसके लिए एक लाख शपथ पत्र भरवाने का संकल्प लिया जाएगा प्रशासनिक अधिकारी चौक इंचार्ज राहुल चौधरी जूस लेकर अनशन स्थल पर पहुंचे
इस अवसर पर भारी संख्या में हिंदूवादी उपस्थित रहे अनशन स्थल पर हुई सभा का संचालन राजेश शास्त्री ने किया प्रमुख रुप से लीलाधर ठाकुर, नरेश सिंह, सूरजमल, राहुल गौतम, हरि ओम वर्मा, नीरज पंडित, धर्मवीर बघेल, ज्ञान सिंह शर्मा, रवीश जाटव,केदार शर्मा राम भरोसी उपाध्याय, मीरा शर्मा शशि शर्मा मालती शर्मा राजरानी शर्मा विमला देवी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा