Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

साफ करते वक्त तमंचे से चली गोली से घायल हुआ शाकिर , जेल भेजा

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ साफ करते वक्त तमंचे से चली गोली से घायल हुआ शाकिर , जेल भेजा

 

तमंचा साफ करते वक्त गोली चली थी , जिससे शाकिर घायल हुआ था । शाकिर के बरोठा नहर पार दिखाई देने की सूचना मिली । मौके पर उसे दबोच लिया गया । तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । बीते सप्ताह 9 मई रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल

मोरथल गांव के युवक को पुलिस ने 13 मई सुबह बरोठा नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया । युवक के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ , जिसे वह अपर गंग नहर में फेंकने जा रहा था । न्यायालय के आदेश पर युवक को जेल भेज दिया गया है । गोली तमंचा साफ करने के दौरान चली थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!