शाजापुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की एक लाख 15 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी को पकड़ा
लोकायुक्त उज्जैन ने शाजापुर में बड़ी कार्यवाई की है यहां पर सहकारिता उपयुक्त आर सी जरिया को 1 लाख 15 हजार की रिश्वत लेते हुए किला परिसर स्तिथ उपयुक्त सहकारिता कार्यलय में पकड़ा है लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि लोकायुक्त को फरियादी आवेदक हरीदास वैष्णव ग्राम धतुरिया पोस्ट बोलाई तहसील गुलाना जिला शाजापुर जो समिति प्रबंधक ने शिकायत करते हुए बताया था कि आरोपी आर सी जरिया सहायक रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटी शाजापुर द्वारा उपार्जन में प्रति क्विंटल 100 के मान से रिश्वत की मांग की जा रही है। श्री तालान ने बताया कि आरोपी ने कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समितियो के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति क्विंटल एक सो रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी इस प्रकार पांच समिति प्रबंधकों जिनमे दासताखेड़ी से 50000, गोदना समिति से 16000, केवड़ा खेड़ी समिति 21000, मंगलाज समिति से 9000, नोलाय समिति से 19000 इस प्रकार कुल 115000/- रिश्वत की मांग की गई जिसेलेते हुए शाजापुर किला परिसर कार्यालय में रंगेहाथ पकड़ा गया। इस कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकार उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान,
इसरार, लोकेश, शिवकुमार शर्मा रमेश डाबर, श्याम शर्मा, पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।