सिद्धार्थनगर. लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 10.00 बजे से 5.00 बजे तक दो पाली से सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौदा मसिना, सिद्धार्थनगर में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी को प्रथम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 12 पीठासीन अधिकारी एवं 09 मतदान अधिकारी प्रथम तथा द्वितीय पाली मे 15 पीठासीन अधिकारी एवं 05 मतदान अधिकारी प्रथम दोनों पालियो को मिलाकर कुल 27 पीठासीन अधिकारी एवं 14 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम के विरुद्ध लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर पी डी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, सीडीपीओ मो अरशद मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहे।
2,524 1 minute read