
मेरे जिले के अधिकारियों को हो क्या गया है कौन सा सस्ता नशा करते हैं कि एक पत्र सही से नहीं लिख पाते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज एक पत्र जारी किया है जिसपर चुनाव कर्मी बनाए गए लोगों को 24_10_2024 को 10:00 बजे सुबह अपने कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। अरे भैया अक्टूबर में उपस्थित होना है तो आज ही चिट्ठी क्यों जारी कर दिया। अभी कुछ बोलूंगा तो कहेगा लिपिकीय त्रुटि है। तो लिपिक ने यह थोड़ी न कहा था कि अंधे की तरह हस्ताक्षर कर दे तुझको भी पढ़ लेना चाहिए न।