

जमशेदपुर जेमको मैदान के गेट को बंद करने आये टाटा प्रबंधक के लोगो को बस्तिबासी का बिरोध का सामना करना पड़ा ।लोगो का कहना है की पूरे बस्ती में यही एक मात्र मैदान है जँहा पे बस्तिबासी हर प्रकार का सामाजिक कार्यक्रम होता है।बच्चे लोगो के लिए खेलने का मैदान है ।बुजुर्ग लोग के लिए मॉर्निंग वाक एवं इवनिंग वाक किया करते हैं । इसलिये बस्तिबासी बिरोध करने के लिए मजबूर हैं ।