लिफ्ट माग कर घर जा रहे अधेड़ की बाइक से गिरने से मौत
SHIVAM GUPTA
VANDE BHARAT LIVE TV NEWS
अयोध्या।
रुदौली मार्ग पर रात में बाइक पर लिफ्ट माग कर घर जा रहे अधेड़ की बाइक से गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली के मोहल्ला वजीरगंज निवासी साबिर अली 55 वर्ष पुत्र तुवर अली बीती रात लगभग 2 बजे लखनऊ से बस से भेलसर पर उतरे। रात की वजह से भेलसर चौराहे से कोई साधन न मिलने पर पैदल जा रहे थे।
सीओ कार्यालय के सामने भेलसर से रुदौली जा रहे बाइक सवार से लिफ्ट माग ली। चौकी प्रभारी भेलसर मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि साबिर बाइक पर लिफ्ट माग कर बैठ गए।भेलसर चौराहे से कुछ ही दूरी पर कुत्तों का झुंड बाइक के सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर सवार साबिर को गंभीर चोटे आई। वहीं बाइक चालक को मामूली चोटें आई।गंभीर रूप से घायल साबिर अली को सीएचसी में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।