मक्सी पुलिस को मिली बडी सफलता चोरी की घटना घटित होने के 20 घण्टे के अन्दर आरोपी के कब्जे से चोरी गई बोलेरो पीकअप किमती 07 लाख रुपये की बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान के निर्देशन में थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपी की धरपकड हेतु थाना प्रभारी मक्सी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा एक टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 20.04.2024 को थाना मक्सी के अपराध क्रमांक 212/2024 धारा 379 भादवि में चोरी गये मश्रुका की पतारसी में मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कनासिया नाका से जिस व्यक्ति ने बोलेरो पीकअप चोरी की है वह व्यक्ति तराना रोड गिट्टी खदान के पास खडा है। सूचना पर थाना हाजा से टीम बनाई जाकर मुखवीर सूचना की तस्दीक हेतु तराना रोड गिट्टी खदान के पास भेजी जाकर उंक्त व्यक्ति को पकडा, जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम दीपक पिता गोविन्द परमार जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी सिंचाई कालोनी मक्सी का होना बताया जिससे पूछताछ करते बोलेरो पीकअप कनासिया नाका से चोरी कर ले जाते समय झरनिया फाटे के पास पलटी खाने से वहीं पर पडी होना बताया जिसकी निशा देही से झरनिया फाटे के पास से बोलेरो पीकअप क्रमांक MP 09 GG 1320 किमती 7,00000/- (सात लाख रुपये) का मश्रुका बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने साथी गण अरुण पिता भगवानसिंह बोडाना निवासी कनासिया नाका व बसन्त पिता पप्पु मालवीय निवासी सिंचाई कालोनी के साथ मिलकर घटना घटित करना बताया, जिनकी तलाश जारी है तथा आरोपी के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर अन्य अपराधों में माल मश्रुका की पतारसी की जा रही है।