अन्य खबरेकोटाताज़ा ख़बरेंराजनीतिराजस्थान
Trending

गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे

कोटा शहर के सीएडी मैदान में आज भाजपा विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की, सबसे पहले तो उन्होंने मंच से जय जय श्री राम के नारे लगवाए, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मैं आज इस नगरी में आया हूं, जिस नगरी का गौरव पूरे देश के अंदर शिक्षा की नगरी के रूप में जाना जाता है, जहां सारे विद्यार्थी अपने जीवन का करियर बनाने के लिए आते हैं, जब कोरोना काल था तो सभी माता-पिता अपने बच्चों को लेकर चिंतित थे, कि हमारे बच्चों का क्या होगा? लेकिन अपने सांसद ऐसा चुना जिन्होंने स्पेशल ट्रेन लगाकर बच्चों को अपने-अपने घर पहुंचने का कार्य किया, आज पूरे देश के सामने दो विकल्प है, एक तरफ नरेंद्र मोदी जी, दूसरी और राहुल बाबा हैं, एक और नरेंद्र मोदी है जो गरीब चाय वाले के घर पैदा होकर 23 -23 साल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं, दूसरी और राहुल बाबा है जो 20-20 बार लॉन्च किये, फिर भी उनका ज्ञान फेल ही निकला, एक और 12 लाख करोड़ का घपला करने वाली, भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस है, तो एक और 23-23 के साल के करियर में चार आने का भी दाग नहीं है ऐसे हैं हमारे नरेंद्र मोदी, दूसरी और राहुल बाबा है जो देश-विदेश थाईलैंड की छुट्टी पर चले जाते हैं, यह भाई बहन दोनों घर में गर्मी  नहीं कर पाते, अभी चुनाव के वक्त प्रियंका गांधी छुट्टी पर थाईलैंड चली गई, एक और दिवाली पर भी देश की सरहदों पर जवानों के साथ रहने वाला नरेंद्र मोदी जी हैं, उन्होंने कहा है कि बिरला जी को दिया एक-एक वोट मोदी जी के अकाउंट में जमा होने वाला है, 25 सीटों की है हैट्रिक लगानी है इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, पूर्व कोटा बूंदी सांसद इंदिरा सिंह, भवानी सिंह राजावत, वह सुनीता व्यास सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!