उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

70000 उपभोक्ताओं को नहीं होगी बिजली की किल्लत

सिद्धार्थ नगर।जिले के पांच बिजलीघरों पर 4.88 करोड़ से मेगा वोल्ट एंपीयर (एमवीए) लगाया जाएगा।जो विद्युत क्षमता का माप करेगा।इसका फायदा यह होगा कि 11 हजार वोल्ट की आपूर्ति पर लोड कम होगा और लोगों को लोकल फाल्ट से छुटकारा मिलेगा और 70 हजार आबादी की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।

इसके तहत उसने पांच बिजलीघरों में एमवीए बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसमें शहर से सटे, जोगिया, लोटन, बर्डपुर, बांसी तहसील, पोखरभिटवा के बिजलीघर शामिल हैं।

एमवीए बढ़ने से विद्युत क्षमता को मापा जाएगा। अगर लोड ज्यादा है तो फीडर को दो भागों में बांट कर नया फीडर बनाया जाएगा। परिणामस्वरूप 11 हजार वोल्ट की आपूर्ति पर लोड कम होगा, और लोगों को गर्मी में होने वाले लोकल फाल्ट से छुटकारा मिलेगग।

उपभोक्ता के अनुसार बढ़ाया जाएगा एमवीए

जोगिया बिजलीघर से 19700 उपभोक्ता जुड़े हैं। बिजलीघर पर 5-5 एमवीए के दो ट्रांसफाॅर्मर लगाए गए हैं, जबकि लोकल फाल्ट की समस्या को बढ़ता देख बिजलीघर पर एक पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर हटाकर 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा।

लोटन बिजलीघर से 17300 उपभोक्ता जुड़े हैं। बिजलीघर में 10 एमवीए का एक ट्रांसफाॅर्मर था। इससे गर्मी में लोकल फाल्ट की समस्या से लोग जूझते थे, लेकिन बिजली निगम पांच वोल्ट का एक एमवीए और लगाएगा। लोटन बिजलीघर पर अभी तक तीन फीडर थे, लेकिन अब चार फीडर हो जाएंगे।

बर्डपुर बिजलीघर से 19800 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन ले रखे हैं। ओवरलोड होने से उपभोक्ताओं को आए दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। बर्डपुर बिजलीघर पर एक करोड़ की लागत से पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर बदल कर 10 एमवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा।

बांसी तहसील के बिजलीघर से आठ हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। बिजलीघर में दो पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर लगे हैं। ओवरलोड होने से लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन बांसी तहसील बिजली घर पर एक करोड़ की लागत से पांच एमवीए का एक ट्रांसफाॅर्मर हटाकर 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा। ओवर लोड फीडर को दो भागों में बाट कर नया फीडर लगाया जाएगा

पोखरभिटवा बिजलीघर पर 6500 उपभोक्ताओं के लिए एक पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगा था। इससे गर्मी में उपभोक्ता दिन और रात लोकल फाल्ट का शिकार होते थे, लेकिन कनेक्शन बढ़ने से बिजली निगम पोखरभिटवा फीडर पर एक करोड़ की लागत से एक नया ट्रांसफाॅर्मर लगाएगा।

पांच बिजलीघर में विद्युत वोल्ट लगाने की स्वीकृति मिल गई है। जोगिया बिजलीघर में अप्रैल में 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जाएगा। अन्य बिजलीघर में भी जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे।

-संजय कुमार पासवान, एसई

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!