Uncategorizedताज़ा ख़बरें

कुशीनगर / तरयासुजान ,त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर / तरयासुजान  त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न तरयासुजान- गुरुवार को तरयासुजान थाना परिसर में होली,होलिका दहन, रमजान पर्व को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सम्मानित जनों के उपस्थिति में पीस कमेटी का बैठक आयोजन किया गया।इस बीच संभावित परिस्थितियों के विषय ग्राम प्रधान व जिम्मेदार व्यक्तियों से विस्तृत चर्चा भी की गयी। साथ ही निर्देश के क्रम में बताया गया कि इन त्योहारी समय में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाए कहीं भी असमान्य परिस्थिति दिखे तो थाने पर सूचित कर पुलिस बल का सहयोग लिया जाए। थानाध्यक्ष तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया होली पर्व के दौरान डीजे जैसे संसाधन परमीशन के उपरांत ही प्रयोग में लायें जा सकेंगें। होलिका दहन के लिए चिन्हित जगहों का ही प्रयोग किया जाय ताकि किन्हीं भी परिस्थितियों में सुरक्षा लाभ पहुंचाया जा सके। और सामान्यतौर पर उपलब्ध संसाधनों के साथ ही होलिका दहन कि प्रक्रिया अपनाई जाय।नशे के हाल में हुड़दंगियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। त्योहारों को पूरे भाईचारे के साथ मनाया जाय पुलिस बल हमेशा आपके साथ है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!