
रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — मात्र एक लोकसभा सांसद वाली चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ( राम विलास ) पर मोदी सरकार द्धारा बिहार में बड़ा दांव लगाया गया है । इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में उनको पांच सीटें भाजपा एनडीए गठबंधन की और से बिहार में दी गई हैं। मौजूदा समय चिराग पासवान अपनी पार्टी के एकलौते सांसद हैं । साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में जिस तरह से उन्होंने एनडीए गठबंधन से बाहर रहकर भाजपा की मदद की थी उसी के चलते उन्हें बिहार के राजनीतिक गलियारों में मोदी के संकटमोचन हनुमान की उपाधि दी गई थी। इस चुनाव में चिराग पासवान द्वारा जेडीयू और आरजेडी के खिलाफ अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे और लगभग पचास के करीब विधानसभा हल्कों में परिणाम को प्रभावित किया था। हालांकि चिराग पासवान की पार्टी केवल एक सीट पर ही जीत पाई थी परन्तु उनको 23 लाख के करीब वोट प्राप्त हुए थे जिसका नीतीश कुमार जेडीयू को बहुत नुक्सान पहुंचा था और वे तीसरे नंबर पर खिसक गए थे दूसरी तरफ तेजस्वी यादव यूपीए अच्छे नतीजों के बाद भी अपनी सरकार नही बना पाए थे। तब माना गया था कि चिराग पासवान को भाजपा द्वारा ही कहीं न कहीं नीतीश कुमार को कमजोर करने के लिए मैदान में उतारा गया है और दूसरी तरफ इसका खामियाजा आरजेडी को भी भुगतना पड़ा था। चिराग इस चुनाव में बड़े गेम चेंजर के रूप में उभर के सामने आए थे और आज उनकी पार्टी को जो पांच सीटें भाजपा एनडीए गठबंधन द्वारा दी गई हैं यह चिराग की बिहार में लगातार बढ़ रही छवि के कारण संभव हुआ है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके रिश्ते सदैव ही गहरे रहे हैं और चिराग अक्सर इसकी चर्चा भी करते हैं। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वे अपने पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान की पुश्तैनी सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से उनके पिता लगातार चुनाव जीते थे और उन्होंने सर्वाधिक मार्जिन से जीत कर लोकसभा रिकॉर्ड दर्ज किया था। बता दें कि बिहार के खगरिया में जन्में 41 वर्षीय चिराग पासवान जुमई से मौजूदा सांसद हैं ,वे अपनी बीटेक के तीसरे सेमेस्टर के बीच में ही माडलिंग और बालीवुड फिल्म केरियर के लिए मुम्बई चले गए थे । राजनीति में उनकी छवि मेहनती, जुझारू नेता के रूप में उभर कर सामने आ रही है मेरा मानना है कि यदि चिराग इसी तत्परता से आमजन की सेवा करते रहते हैं तो आने वाले समय में वे तेजस्वी यादव को कड़ी चुनौती प्रस्तुत कर सकते हैं।