Uncategorizedताज़ा ख़बरें

तेज रफ्तार ने ली दो नवयुवकों को जान , एक गंभीर

पिकअप वाहन और मोटर सायकल आपस में भिड़ी

रवि चक्रवती वंदे भारत न्यूज केवलारी

सिवनी केवलारी। दोस्त की बहन की शादी के लिए निकले तीन दोस्तों का सफर आखिरी सफर हो गया । किसी ने सोचा भी न था की शादी जैसा खुशी का माहोल अचानक गम में बदल जायेगा।मामला केवलारी का हे जहां डोकररंजी निवासी तीन दोस्त अपने एक अन्य दोस्त की बहन की शादी में सम्मिलित होने झगरा ग्राम पहुंचते हैं जहां शादी में शम्मलित होने के बाद करीब 12 बजे तीनों अपने दोपहिया वाहन से वापस घर लोट रहे थे जो लोपा से धानागाडा के बीच में वेयर हाउस के समीप सिवनी की ओर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप से जा टकराए। टक्कर इतनी जमकर थी कि मौके पर ही दोपहिया वाहन सवार सुमित वरकड़े पिता किशन वरकड़े उम्र 19 वर्ष,राजा साहू पिता रामकृष्ण साहू उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई था एक अन्य अखिलेश मरकाम जग्गू मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जबलपुर रेफर किया गया है। तीनों ही दोपहिया वाहन सवार केवलारी के डोकररंजी के निवासी थे। दोनो मृतकों का केवलारी में शव परिक्षण कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया हे वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!