
प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन
—
खण्डवा//खंडवा जिले में स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्य मंत्री एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने ग्राम टिठियाजोशी के माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने स्कूल परिसर में विधायक श्रीमति कंचन मुकेश तन्वे, महापौर श्रीमति अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति पिंकी सुदेश वानखेड़े, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर, के साथ पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, सहायक कलेक्टर डॉ. श्री कृष्णा सुशीर, नगर निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।