रायपुर सेंट्रल जेल के 170 कैदी आज देंगे परीक्षा, प्रश्न पत्र हल करने मिलेगा 3 घंटे का समय
महासमुन्द/रायपुर। उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन आज 17 मार्च को किया गया है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में लगभग 19 हजार 752 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में प्रदेश के 2 लाख शिक्षार्थी सम्मिलित होंगे। रायपुर सेंट्रल जेल के 170 कैदी भी साक्षरता परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में किया जाएगा।