
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा आज से मेरठ के 66 केंद्रों पर शुरू हो गई है। परीक्षा दो दिन तक चार पालियों में होगी जिसमें 95 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।
सभी परीक्षा केंद्रों को पांच सुपर जोन में बांटा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मेडिकल किट और क्लस्टर निर्धारित करके एंबुलेंस की व्यवस्था
अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई, छह जोन में 120 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज व कल चार पालियों में शहर में 66 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है।
इसमें कुल 95,040 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह दस से 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगी।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया है। संबंधित एसीएम और एसडीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जबकि सभी परीक्षा केंद्रों को पांच सुपर जोन में बांटकर चार एडीएम और अपर नगर आयुक्त को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
: उन्हीं की निगरानी में परीक्षा होगी। इस दौरान निर्बाध बिजली, स्वास्थ्य सेवा और जलभराव की बाधा को समाप्त करने के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने नगर आयुक्त को विशेष रूप से आदेश दिया है कि बरसात के दौरान शहर में जलभराव होता है।
जलभराव के कारण किसी परीक्षार्थी का मार्ग बाधित न होने पाए। न ही जलभराव के चलते किसी की परीक्षा छूटे। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है। सीएमओ को प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक एक मेडिकल किट उपलब्ध कराने और क्लस्टर निर्धारित करके एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है।
जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को भी परीक्षा केंद्रों के मार्ग में जलभराव न होने देने का सख्त आदेश दिया गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी से परीक्षा केंद्रों के क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों को पांच सुपर जोन में बांटकर एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एडीएम न्यायिक सुदामा सिंह और अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी समेत कुल पांच अधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।












