ताज़ा ख़बरें

मनचाही फीस वृद्धि को लेकर विद्यार्थी परिषद ने किया पूनम चंद गुप्ता कॉलेज में की ताला बंदी व पुतला दहन

खास खबर

मनचाही फीस वृद्धि को लेकर विद्यार्थी परिषद ने किया पूनम चंद गुप्ता कॉलेज में की ताला बंदी व पुतला दहन

खण्डवा//अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खण्डवा नगर मंत्री दिपांशु पटेल ने बताया कि नगर के पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में कई प्रकार की अनियमितता चल रही है जैसे कॉलेज प्रशासन द्वारा मनचाही फीस वसूली जा रही,शिक्षा परिसर में निजी होटल संचालित

जिसके कारण कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है एवं उस निजी होटल को महाविद्यालय परिसर से हटवाई जाए ,महाविद्यालय परिसर में पीने के पानी की उतम व्यव्स्था की जाए एवं महाविद्यालय परिसर बंद पड़े वाटर चिल्लर का सुधार करवाया जाए ,परिसर में जर्जर पडी छत को सुधरवाया जाए ,आर्ट एवं क्राफ्ट की क्लास लगाने हेतु कक्ष की उचित व्यवस्था करवाई जाए , परिसर में बाथरूम की व्यवस्थित साफ़ सफाई करवाई जाए ,स्पोर्ट्स क्लास के लिए अलग से लेक्चर लगवाया जाए ,महाविद्यालय परिसर में नियमित साफ़ सफाई कारवाई जाए ,महिला सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था कारवाई जाए , छात्राओं की बाथरूम में साफ़ सफाई के लिए महिला सफाई कर्मी की उचित व्यवस्था करवाई जाएँ , कॉलेज के गार्ड द्वारा छात्रों के साथ बदतमीजी की जाती हैं इन सभी समस्याओं को लेकर जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय में प्रवेश करते हैं तो महाविद्यालय के गार्ड द्वारा उन कार्यकर्ताओं को रोका जाता व छात्रा कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी की जाती है इन्हीं समस्याओं को लेकर पूर्व में दिए गए ज्ञापन के बावजूद भी कोई समस्याओं को दूर नहीं किया जिसके तत्पश्चात आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा ने कॉलेज में ताला बंदी की व कॉलेज डायरेक्टर का पुतला दहन किया एवं नारे बाजी कर लगभग 2 घंटे तक प्रदर्शन किया गया और साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं अपनी मांग को लेकर अड़ गए कि ज्ञापन वन क्लास अधिकारी को देंगे जो उचित कार्यवाही करे जिसके बाद एस डी एम महोदय को कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया एस डी एम द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आज की जांच समिति बना देंगे और 5 दिन के अंदर जांच समिति जांच करके उचित कार्यवाई की जाएगी इस दौरान अभाविप के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!