pilibhitउत्तर प्रदेश

पीलीभीत: जानलेवा बना प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, 3 दिन में दूसरा बड़ा हादसा; रालोद नेता बाल-बाल बचे

​पीलीभीत। शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा काल बनकर दौड़ रहा है। प्रशासन की सख्ती के दावों के बीच मंगलवार शाम एक और बड़ा हादसा हो गया। गांधी स्टेडियम रोड पर रालोद युवा विंग के जिलाध्यक्ष राम मिश्रा चाइनीज मांझा की चपेट में आकर घायल हो गए। गनीमत रही कि उन्होंने ट्रैक सूट पहना था, जिससे उनकी जान बच गई, वरना गर्दन कटना तय था।

​ट्रैक सूट की चेन ने बचाई जान

​ईदगाह कॉलोनी निवासी और सोलर व्यवसायी राम मिश्रा मंगलवार शाम करीब 4 बजे अपनी स्कूटी से काम के सिलसिले में जा रहे थे। जब वह गांधी स्टेडियम रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास पहुंचे, तभी अचानक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में आकर फंस गया।

​राम मिश्रा ने बताया, “मैंने ट्रैक सूट पहना था और उसकी चेन ऊपर तक बंद थी। मांझे की धार इतनी तेज थी कि उसने पहले ट्रैक सूट का कॉलर काट दिया और फिर गर्दन तक पहुंच गया। मैंने तुरंत हाथ से मांझा हटाया, जिससे हाथ में भी चोट आई और मैं स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया।” उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।

​3 दिन पहले व्यापारी की कटी थी गर्दन

​बता दें कि यह इस व्यस्त मार्ग पर तीन दिनों के भीतर दूसरी बड़ी घटना है। महज तीन दिन पहले ही एक अन्य व्यापारी चाइनीज मांझे का शिकार हुए थे, जिनकी गर्दन पर 24 टांके आए थे। लगातार हो रहे इन हादसों ने पुलिस और प्रशासन के निगरानी दावों की पोल खोल दी है।

​सुस्त पड़ी प्रशासन की मुहिम

​स्थानीय लोगों का आरोप है कि बसंत पंचमी का त्योहार बीतते ही पुलिस और प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ अपनी धरपकड़ मुहिम ठंडे बस्ते में डाल दी है। बाजार में चोरी-छिपे बिक रहा यह मांझा अब राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। व्यस्ततम सड़कों पर खुलेआम उड़ते पतंगों और लटकते मांझों ने लोगों का सड़क पर निकलना दूभर कर दिया है।

​चेतावनी: दोपहिया वाहन चालक सड़क पर चलते समय गले में मफलर या हेलमेट के बेल्ट का प्रयोग करें और सावधानी बरतें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!