
कुशीनगर के हाटा तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग से 7-7 मामले, विकास विभाग से 1 तथा अन्य विभागों से 8 मामले सामने आए। राजस्व विभाग के 3 मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया। समाधान दिवस में डुमरी मलाव की एक महिला ने अपने विकलांग पति के कारण अंत्योदय कार्ड की मांग की। शारदा नगर ढाढाबुजुर्ग की ममता सहित अन्य लोगों ने घर तक पहुंच मार्ग और नाली निर्माण की मांग रखी। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मौके पर पहुंचकर गुण-दोष के आधार पर शिकायतों का निपटारा करें। कार्यक्रम में तहसीलदार जया सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह समेत तहसील और ब्लॉक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।









