
स्व.श्रीमती सरला तिवारी की पुण्य स्मृति पर खंडवा में होगी शोक बैठक
खंडवा/
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रचना संजीव तिवारी की सासुजी का दुखद निधन दिनांक 13 जनवरी मुकाम पोस्ट सेमरी डोलरिया( नर्मदापुरम) होशंगाबाद में हो गया है प्रेमांशु जैन ने बताया कि स्व.श्रीमती सरला तिवारी की पूण्य स्मृति मे दिनांक 29 जनवरी गुरुवार को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक शोक सभा सलामत राय नगर साई
मंदिर रमा कालोनी के पास खण्डवा में रखी गई है।












