
बदायूं मेरठ फोर लाइन में गहरा गड
जिला बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव उस्मानपुर जतकी के मध्य में बना महाबा नदी पुल के समीप फोरलाइन में गहरा कट्टा होने से बुधवार सुबह 4:00 बजे ट्रक UP 30 AT 7451 ट्रक उन्नाव से हापुड़ जा रहा था फोरलाइन में गहरे गड्ढे में ट्रक का अगला पहिया चले जाने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे कि रोग साइड जाकर ट्रैक पलट गया ट्रक पलटने से बदायूं मेरठ फोरलाइन पर यातायात का जाम लग गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने जाम खुलवाया ।
ट्रक चालक ने पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का आरोप लगाया









