
बड़ोद 26 जनवरी
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,नगर परिषद अध्यक्ष मंजू सचिन लववंशी ने किया ध्वजारोहणl

बड़ोद में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर के गांधी चौक पर आयोजित किया गयाl जंहा नगर परिषद अध्यक्ष मंजू सचिन लववंशी ने पूजन किया व ध्वजारोहण किया l इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे का सम्मान किया।वही पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान शासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतिया दी गई, जिस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए वहीं वक्ताओं ने संविधान की महत्ता और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन चंद्रेश शर्मा द्वारा किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन लववंशी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश देता है। उन्होंने नगर के विकास और स्वच्छता, शिक्षा व जनकल्याण के कार्यों में सहभागिता की अपील की।
कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि लाल सिंह राजपूत,तहसीलदार भंवर सिंह चौहान,थाना प्रभारी रूप सिंह बेस, बीईओ मंगलेश सोनी उड़ान क्लब के सदस्य सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण,अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि,छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। उड़ान क्लब के सदस्यों द्वारा सांदीपनि विद्यालय प्रधानाचार्य को विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति पर₹1100 का पुरस्कार दिया गया *अंजुमन में हुआ झंडा वंदन* गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9:00 बजे अंजुमन मदरसे में सदर रशीद खान मंत्री द्वारा झंडा लहराया गया,*तहसील कार्यालय लहराया तिरंगा* तहसीलदार भंवर सिंह चौहान द्वारा तिरंगा लहराते हुए तिरंगे को सलामी दी गई,*थाना परिसर में हुआ झंडा वंदन* थाना परिषद में प्रातः 8:00 थाना प्रभारी रूप सिंह बेस मैं झंडा वंदन किया,*मंडी सचिव ने लहराए तिरंगा* कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव हलीम खान द्वारा झंडा लहराते हुए राष्ट्रगान दोहराया गया, साथ ही शहर में कई संस्थानों पर झंडा वंदन हुआ,
फोटो दो लगाने का कष्ट करें












