उत्तर प्रदेशखेलमेरठ

हस्तिनापुर मैं बनेगा मिनी स्टेडियम पीएम श्री राजकीय कॉलेज मैं भूमि पूजन कर किया निर्माण कार्य चालू

हस्तिनापुर मैं बनेगा मिनी स्टेडियम पीएम श्री राजकीय कॉलेज मैं भूमि पूजन कर किया निर्माण कार्य चालू

हस्तिनापुर दिनांक 6 सितंबर 2025 को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर मेरठ की पावन भूमि पर इंडोर मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया इस स्टेडियम की निर्माण दाई कंपनी यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एम एस जी आर सी इंफ्राटेक आगरा से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा इसी स्टेडियम का निर्माण प्रधानाचार्य अमित कुमार के निर्देशन में कराया जाएगा। मिनी स्टेडियम के निर्माण से हस्तिनापुर, के छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा तथा जो विद्यार्थी खेल एवं सेवा में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं उनके सपने साकार होंगे एवं हस्तिनापुर की प्राचीन गरिमा में वृद्धि होगी इस अवसर पर अमित कंसल एवं सचिन राजवंशी कीर्ति यादव हेमलता आरती रचना वीरऽसेन धर्मवीर सिंह पंकज कुमार प्रमोद कुमार सत्येंद्र कुमार अजय राज मोहम्मद गुलफाम व अंकित रस्तोगी और विद्यालय के समस्त छात्र, छात्राओं ने प्रतिभा किया एवं भूमि पुजन कर इंडोर मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!