
तेज बारिश के चलते फसलों की नुकसानी को लेकर सांसद श्री पाटिल ने तीनों जिले के अधिकारियों से चर्चा की।
सांसद श्री पाटिल ने कहा दुख की इस घड़ी में हमारी सरकार किसानों के साथ है।
खंडवा। चुने हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि अपने क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए उनके सुख-दुख में शामिल होना। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा जहां पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, वही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जारी जनहित कारी योजनाओं का लाभ भी जन-जन को प्राप्त हो प्रयास करते हुए लोगों की समस्या सुनकर उसका निराकरण करते हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में विगत रात्रि आई तेज हवा, आंधी एवं ओलावृष्टि के कारण किसान भाइयों को भारी क्षति पहुँची है। इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र की फसलें प्रभावित होकर नष्ट हुई है। इस समय लोकसभा सत्र के कारण खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल दिल्ली प्रवास पर है, बुधवार सुबह उठते ही सांसद श्री पाटिल ने विगत रात्रि तेज वर्षा एवं ओले गिरने की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से फोन के माध्यम से निरंतर संवाद कर उन्हें प्रभावित किसानों के खेतों में पहुँचकर तत्काल सर्वे एवं आकलन करने के निर्देश दिए। तीनों जिले के बड़े अधिकारियों से चर्चा कर नष्ट हुई फसलों का आकलन करवाने के निर्देश दिए। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि दुख कि इस घड़ी में किसानों के दुख में शामिल सांसद श्री पाटिल ने खंडवा संसदीय क्षेत्र के किसान भाइयों को कहा कि किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपका बेटा आपके साथ मजबूती से आपके दुख में खड़ा है। अन्नदाता किसानों के प्रति प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ आप सभी के साथ है।इस विषय में सांसद श्री पाटिल ने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से चर्चा कर किसानों के हित में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करेंगे।












