ताज़ा ख़बरें

तेज बारिश के चलते फसलों की नुकसानी को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किल्लोद ब्लाक के खेतों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की।

खास खबर

तेज बारिश के चलते फसलों की नुकसानी को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किल्लोद ब्लाक के खेतों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की।

उत्तमपाल ने कहा दुख की इस घड़ी में हम किसानों के साथ खड़े है,तुरंत मुआवजा मिले इसको लेकर कलेक्टर से करेंगे चर्चा

किसानों की तबाही पर सरकार की बेरुखी!
किल्लोद में आंधी-बारिश से गेहूं-चना चौपट, कांग्रेस का आरोप— “खरीफ में भी लूटा गया किसान, अब फिर धोखा!”

उत्तम पाल सिंह पुरनी की चेतावनी— “राहत नहीं मिली तो कांग्रेस किसानों को लेकर सड़क पर उतरेगी

खंडवा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तमपाल सिंह ने किल्लोद ब्लाक के खेतों में पहुचकर वहा से किसानों से चर्चा की।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में विगत रात्रि आई तेज हवा, आंधी एवं ओलावृष्टि के कारण किसान भाइयों को भारी क्षति पहुँची है। दुख कि इस घड़ी में एवं किसानों के दुख में शामिल जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तमपाल सिंह ने खंडवा जिले के किल्लोद ब्लाक एवं अन्य क्षेत्रों के किसान भाइयों को कहा कि किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।आपकी समस्याओ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तमपाल सिंह एवं पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने विगत रात्रि तेज वर्षा एवं ओले गिरने की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र का दौरा किया बुधवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तमपाल सिंह ने किल्लोद ब्लाक के गड़बड़ी,हरिपुरा,सेमरूढ़,लछोडा, जूनापानी,खेड़ीपुरा,घाघरिया,मालुद,बड़गांव,कुंडिया, बिल्लोद, पाटाखाली,भुलवानी सहित अन्य गावो में किसानो के खेत मे जाकर निरीक्षण किया,उत्तमपाल सिंह ने कहा कि किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है  फील्ड पर आकर फसल नुकसानी का सर्वे कराकर शीघ्र उचित मुआवजा किसानों को उपलब्ध कराया जाए श्री सिंह ने इसको लेकर जिला कलेक्टर के बात करके किसानों को फसल नुकसानी का शीघ्र मुआवजा देने की मांग की जावेगी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम पाल सिंह पुरनी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसान आपदा झेल रहा है। वर्षा ऋतु में खरीफ की फसल सोयाबीन और मक्का भी बड़े पैमाने पर खराब हुई थी, लेकिन इस क्षेत्र के किसानों को एक रुपये की मदद तक नहीं मिली।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर जिले के कुछ चुनिंदा क्षेत्रों के किसानों को फायदा दिया, जबकि किल्लोद सहित कई गांवों के किसानों को राहत के नाम पर सिर्फ आश्वासन और छलावा मिला।
“सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है”
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीति अब साफ दिखाई दे रही है किसान की मेहनत मिट्टी में मिल जाए, फसलें बर्बाद हो जाएं, लेकिन शासन-प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।उन्होंने कहा कि जब किसान को मदद की जरूरत होती है, तब सरकार की मशीनरी कागजों में उलझाकर किसान को दर-दर भटकाती है।
अब भी सर्वे नहीं हुआ तो यह सीधा अपराध है”
उत्तमपाल सिंह पुरनी ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि इस नुकसान का तुरंत आकलन नहीं कराया गया, और प्रभावित किसानों को राहत राशि जारी नहीं की गई, तो यह केवल लापरवाही नहीं बल्कि किसानों के अधिकारों के साथ खुला अपराध होगा।
उन्होंने मांग की कि

तत्काल राजस्व विभाग की टीमों से सर्वे कराया जाए, फसल नुकसान का वास्तविक आंकलन हो,बिना देरी मुआवजा राशि जारी की जाए,हर प्रभावित किसान को बराबर राहत मिले, किसी के साथ भेदभाव न हो, कांग्रेस का अल्टीमेटम “किसानों को लेकर सड़क पर उतरेंगे”
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कहा
“अगर सरकार ने जल्द नुकसान का आंकलन कर राहत राशि जारी नहीं की, तो कांग्रेस किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी। यह लड़ाई अब खेत से निकलकर सड़क तक जाएगी।”
उन्होंने कहा कि किसान की मेहनत को राजनीति और अफसरशाही की फाइलों में दबने नहीं दिया जाएगा।
मालूद सहित कई गांवों से नुकसान के वीडियो सामने
किल्लोद ब्लॉक के मालूद गांव से किसानों के खेतों के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें किसान खुद खेत में खड़े होकर तबाही दिखा रहे हैं। खेतों में बिछी फसलें साफ बता रही हैं कि नुकसान कितना बड़ा है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तमपाल सिंह के साथ ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह कलम, गिरवर सिंह,रवि विश्नोई,असलम लछोडा, संदीप सिंह सहित क्षेत्र के किसान मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!