ताज़ा ख़बरें

*नगर निगम की हैंडओवर टेकओवर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में आयुक्त का चारखेड़ा प्लांट निरीक्षण*

खास खबर

*नगर निगम की हैंडओवर टेकओवर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में आयुक्त का चारखेड़ा प्लांट निरीक्षण*
खण्डवा// नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत द्वारा चारखेड़ा जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री श्री राजेश गुप्ता, सहायक यंत्री श्री संजय शुक्ला, श्री प्रशांत पंचोरे, श्री गोपाल चौहान सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान संयंत्र की तकनीकी एवं संचालन संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस क्रम में 9 में से 3 पंप बंद पाए गए, साथ ही कुछ पैनल एवं इंटेक वेल के पंप एवं पैनल भी बंद स्थिति में पाए गए। आयुक्त द्वारा इन सभी पंपों, पैनलों एवं इंटेक वेल से संबंधित उपकरणों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सीएलएफ ब्रिज की मरम्मत, फिल्टर बेड को कवर करने, खिड़की–दरवाजों की रंगाई–पुताई कराने के भी निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान स्थापित पीएलसी स्काडा सिस्टम बंद पाया गया। इस पर आयुक्त द्वारा सीएमआर को अमृत 2.0 के अंतर्गत नवीन पीएलसी स्काडा सिस्टम स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिससे प्लांट का संचालन अधिक प्रभावी एवं आधुनिक तकनीक के अनुरूप किया जा सके। साथ ही प्लांट परिसर के आसपास समुचित साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए।

आयुक्त ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि हैंडओवर–टेकओवर के पश्चात नगर निगम द्वारा संयंत्र के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तकनीकी एवं प्रशासनिक तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!