
शासकीय हाई स्कूल बमनगांव आखई
————————————————
खण्डवा//शासकीय हाई स्कूल बमनगांव आखई में चल रहे करियर मेला के द्वितीय दिवस के आयोजन पर उच्च स्तर से प्राप्त लिंक बच्चों को दिखाई गई तथा साथ ही महात्मा ज्योतिराव फुले शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खंडवा से पधारे श्री डॉक्टर समीर दीक्षित सर के द्वारा कक्षा दसवीं के बाद टेक्निकल ,नॉन टेक्निकल और कौशल आधारित विषयों पर बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया जिससे वह आगे एक सफल जिंदगी को अपना सके और अपना भविष्य बना सके।इस करियर मेले में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने लाभ प्राप्त किया। इसमें मंच का संचालन श्री अनंत नारायण तिवारी सर ने किया और आभार श्री नीलकंठ सर ने व्यक्त किया।












