ताज़ा ख़बरें

शासकीय हाई स्कूल बमन गांव आखई में करियर मेले का आयोजन किया गया

ख़ास खबर

शासकीय हाई स्कूल बमनगांव आखई
—‐——————————————-खण्डवा// शासकीय हाई स्कूल बमन गांव आखई में शासन के निर्देशानुसार करियर मेले का आयोजन किया गया यह आयोजन दिनांक 27 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम दिवस संस्थान में करियर मेले का उद्घाटन किया गया तथा नोडल शिक्षक सुश्री रेखा बाथरी के द्वारा कक्षा दसवीं के पश्चात विषय चयन और विभिन्न विषयों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई तथा साथ ही उच्च स्तर से प्राप्त लिंक के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शित किया गया ।
संस्था प्राचार्य श्री रवि माहेश्वरी के द्वारा बताया गया कि उद्घाटन में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती आशा मालवीय तथा समस्त शाला परिवार उपस्थित था ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!