ताज़ा ख़बरें

फॉर्म-7 के दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस का थाने में प्रदर्शन, एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे कांग्रेसजन

खास खबर

फॉर्म-7 के दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस का थाने में प्रदर्शन, एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे कांग्रेसजन

यदि फर्जी आपत्तियां लगाने वालों पर निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तो संपूर्ण एसआईआर प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं मानी जा सकती “प्रतिभा रघुवंशी”

खंडवा।मतदाता सूची से वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाए जाने के गंभीर मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाया। फॉर्म क्रमांक-7 के कथित दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संगठित रूप से पहले मोघट थाना पहुंचकर विरोध दर्ज कराया, इसके पश्चात सिटी कोतवाली में संबंधित लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाने की मांग की गई।
कांग्रेस का आरोप है कि सुनियोजित तरीके से फर्जी आपत्तियां दर्ज कर फॉर्म-7 का दुरुपयोग किया गया, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ों पर प्रहार हुआ है। पार्टी नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि फर्जी आपत्तियां लगाने वालों पर निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तो संपूर्ण एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं मानी जा सकती।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया जाएगा और जिन मामलों में आपत्तिकर्ता स्वयं उपस्थित नहीं होंगे, वहां सभी आपत्तियों को निरस्त किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहर) प्रतिभा रघुवंशी ने सवाल उठाया कि असली मुद्दा केवल आपत्तियां निरस्त करने का नहीं, बल्कि यह जानना है कि यह पूरा षड्यंत्र रचा किसने।
कांग्रेस ने मांग की कि यह स्पष्ट किया जाए कि फॉर्म-7 कहां से और कैसे उपलब्ध कराए गए, फर्जी आपत्तियों वाले लिफाफे किसने प्रिंट कराए और उन्हें निर्वाचन कार्यालय में किसके माध्यम से जमा कराया गया। साथ ही निर्वाचन कार्यालय में पिछले 15 दिनों की सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने की मांग भी की गई, ताकि यह पता चल सके कि आपत्तिकर्ता कौन हैं और इस पूरे षड्यंत्र के पीछे किन लोगों की भूमिका है।
प्रतिभा रघुवंशी ने सवाल किया कि इन आपत्तियों का ब्योरा कोई अवाक जावक रजिस्टर में इंद्राज क्यों नहीं है ।
आपत्ती प्रिंटेड है क्या इलेक्शन कमीशन का डाटा आपत्तिकरताओ से साझा किया गया है ।
क्यों इन आपत्तियों पर शासन प्रशासन

कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है ।क्यों ऐसे आपत्ति कर्ताओं पर या शासन को भ्रमित करने वालो पर एफआईआर नहीं की जा रही है ।
क्यों हमारे कर्मठ बीएलओ एवं फील्ड के अधिकारिओं को जान बूझ कर निरंतर हतोत्साहित किया जा रहा है ।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं कांग्रेस नेत्री प्रतिभा रघुवंशी ने कहा कि यह मामला केवल नाम काटने तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को कमजोर करने की गहरी साजिश है, जिसे उजागर करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रत्येक वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची में पुनः शामिल नहीं किया जाता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर जिला कांग्रेस अध्यक्ष( शहर)प्रतिभा रघुवंशी के साथ वार्ड पार्षद शब्बीर कादरी,तारिक बबलू पटेल,असलम गोरी,विशाल जैन,शहजाद पवार,दिव्यांश ओझा,अब्दुल कादिर,गुरप्रीत सिंह,अशोक मालवीय,अश्विनी चौहान,रणधीर कैथवास,मुन्नू बाउजी,इमरान गौरी,सुनील पासी,रिजवान शेख,अयान खान सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!