
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एडु स्वास्थ्य मिशन एंड वेलफेयर के तरफ से उत्तर प्रदेश के भरतपुर प्राथमिक विद्यालय मे गणतंत्र दिवस मनाया, साथी साथ विद्यालय के बच्चों मे पाठ्य सामग्री और मिठाई भी वितरण किये, ताकि उनके चेहरों पर मुस्कान लाई जा सके और देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया जा सके।
यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रप्रेम का प्रतीक रहा, बल्कि समाज के नन्हे भविष्य के साथ खुशियाँ बाँटने का एक सुंदर प्रयास भी बना। एडु स्वास्थ्य मिशन एंड वेलफेयर का उद्देश्य हमेशा यही है कि हर खास दिन बच्चों के लिए यादगार बने और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी, संस्था के सह संपादक अच्छेलाल प्रजापति तथा संस्था के सदस्य राज सिंह चकवाल, पीयूष प्रजापति, इनके अलावा स्कूल के प्रधान अध्यापक, शिक्षक एवं ग्राम के प्रधान समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्तगण।











