Seoni newsमध्यप्रदेशसिवनी

सिवनी से दिल दहला देने वाली घटना 13 वर्षीय बच्ची बनी आवारा कुत्तों का शिकार



सिवनी के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र से गुरुवार की शाम एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है जिसने पूरे गाँव को सन्न कर दिया। समनापुर गाँव की 13 वर्षीय अवनी विनोखे अपनी सहेली के साथ खेत घूमने गई थी। लेकिन कुछ ही पलों में यह सैर एक खौफनाक हादसे में बदल गई।
खेत में अचानक आवारा कुत्तों का झुंड बच्चियों पर टूट पड़ा। हमले से सहमी अवनी की सहेली जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर गाँव पहुँची और परिजनों को सूचना दी। लेकिन जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुँचे, तब तक दृश्य इतना भयावह था कि किसी की भी आँखें भर आईं।
ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ते इतने आक्रामक थे कि उन्हें भगाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस पहुँची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही कान्हीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है और ग्रामीणों से शांत व संयम बनाए रखने की अपील की है।

गाँव में मातम का माहौल
जैसे ही यह खबर पूरे गाँव में फैली, समनापुर में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अवनी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक है। कई बार बच्चे और बुजुर्ग इनके हमले का शिकार हो चुके हैं, लेकिन इतनी निर्मम और दर्दनाक घटना पहली बार घटी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!