
जन्माष्टमी एवं गोगा नवमी पर कानून व्यवस्था के लिए अधिकारी रहेंगे तैनात
—
खण्डवा//कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने आगामी दिनों में मनाए जाने वाले जन्माष्टमी एवं गोगा नवमी पर्व पर आयोजित मटकी फोड़ एवं चल समारोह जैसे कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश में सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने निर्धारित क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों व चल समारोहों पर पूरी नजर रखें तथा लगातार भ्रमण करें।