
हर घर तिरंगा के आयोजित कार्यक्रम के तहत भाजपा संगठन ने सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर किया अभिषेक दिया स्वच्छता का संदेश।
खंडवा ।। प्रदेश संगठन के दिशा निर्देश अनुसार खंडवा जिले में हर घर तिरंगा अभियान 10 अगस्त से 14 अगस्त तक भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा यात्रा के प्रभारी अमर यादव सह प्रभारी आशीष चटकेले अनूप पटेल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 12 अगस्त मंगलवार को रात 9:00 बजे से 11:00 बजे तक पार्टी संगठन के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपाध्याय जी महाराणा प्रताप जी अग्रसेन महाराज जी शहीद भगत सिंह जी महात्मा गांधी जी बाबा अंबेडकर साहब की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर स्वच्छता करते हुए प्रतिमा का अभिषेक कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को हम सभी उत्साह के साथ मना रहे हैं हर घर तिरंगा हरा इसको लेकर कार्यकर्ता अपने घरों के साथ दूसरों को भी प्रेरित कर तिरंगा घर में फहरा रहे हैं साथ ही स्वच्छता का संदेश देने के लिए महापुरुषों की प्रतिमाओं पर जल से अभिषेक एवं आसपास स्वच्छता कर आमजन को सुचित का संदेश दे रहे हैं 14 अगस्त को तीनों मंडलों से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। महापौर अमृता अमर यादव ने सभी नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति का यह पर्व सभी ने त्योहारों की भांती मनाना चाहिए जिससे आम जगह राष्ट्रीय के प्रति सम्मान बना रहे। इस अवसर पर विधायक कंचन मुकेश तंवर ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन बान शान का प्रतीक है तिरंगा जब लहराता है तो हमारे मन में राष्ट्रीय प्रेम उमडता है प्रत्येक जिले वासियों ने अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराना चाहिए जिससे राष्ट्रीय प्रेम हमेशा बना रहे। हर घर तिरंगा अभियान के प्रभारी अमर यादव ने कहा कि प्रदेश संगठन के दिशा निर्देश अनुसार मंगलवार को हमने खंडवा में सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर अभिषेक कर स्वच्छता का संदेश दिया, साथ ही 14 अगस्त को खंडवा के हमारे तीनों मंडलों से तिरंगा यात्रा अलग-अलग मार्गो से निकलकर रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होगी एवं संयुक्त रूप से केवल राम पेट्रोल पंप,मुंबई बाजार, घंटाघर, टाउन हॉल होते हुए नगर निगम पहुंचेगी जहां राष्ट्रगान के साथ हर घर तिरंगा यात्रा का समापन होगा। साथ ही शाम को शहीदों की याद में मोन जुलूस भी निकाला जाएगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापुरुषों की प्रतिमा पर अभिषेक एवं स्वच्छता संदेश के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक अमर यादव सह संयोजक आशीष चटकेले अनूप पटेल के साथ ही हरीश कोटवाले, सेवादास पटेल, अनिल विश्वकर्मा, अरुण सिंह मुन्ना, सुनील जैन, मंगलेश तोमर, स्वच्छता अभियान प्रभारी भरत पटेल, रोहित मिश्रा प्रदीप यादव, स्नेहा पंवार, राजेश यादव, अनिल वर्मा, वरुण भावरें, गणेश गुरबाणी, रामसिंग रावत, सुधांशु जैन, सुनील जायसवाल, वेदप्रकाश मालाकार, जीवन डिंडोरे, मनीष सारसर, प्रेमलाल गोयल, प्रमिला एतालकर, मीना गिरी, दीपसिंह झाला, कपिल अंजने, सोनू यादव, यशदीप चोरे, टीटू गौर, शशांक गुप्ता, उमेश वर्मा, बंटी पालीवाल,राहुल दमाडे, धर्मेंद्र पालीवाल, अशीष पारे, शिवांश ओझा,शेखर वर्मा, अकरम खान, फिरोज खान, अमित सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।