ताज़ा ख़बरें

विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 14 अगस्त गुरुवार को।

खास खबर

विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 14 अगस्त गुरुवार को।

खंडवा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री अग्रसेन भवन समिति खंडवा, श्री सुभाष बंसल मेमोरियल ट्रस्ट खंडवा, रोटरी क्लब खंडवा निमाड़, लायंस क्लब निमाड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं अखिल भारतीय धा. माहेश्वरी नवयुवक संगठन खंडवा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 14 गुरुवार सुबह 10.00 बजे से 2.30 बजे तक श्री अग्रवाल पारमार्थिक भवन, कल्याण गंज में किया जा रहा है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित चिकित्सा शिविर में
अपोलो हॉस्पिटल के हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण वे ख्यात विशेषज्ञ डॉ अंकित सोलंकी पधार रहे हैं जिसमें बोन डेंसिटी टेस्ट निशुल्क किया जावेगा साथ ही डॉक्टर के निर्देश पर एक्स-रे भी निशुल्क किया जावेगा। इस शिविर में आयुर्वेद के प्रख्यात डॉक्टर्स भी निशुल्क परीक्षण करेंगे जिसमें डॉ जितेन्द्र जैन बुरहानपुर
विशेषज्ञ रीढ़ की हड्डी, जोड़ों की समस्या, पेट संबंधी विकार, डॉ अनुपम दंडगवाल जलगांव एम एच विशेषज्ञ शुगर और लीवर सम्बन्धी विकार,
डॉ एस पी वैश्य विशेषज्ञ आयुर्वेद और पंच कर्म, डॉ अंजलि बंसल विशेषज्ञ स्त्री रोग, हेयर एंड स्कीन के डॉक्टर उपस्थित होकर जांच कर और उचित परामर्श देंगे। रोटे सुशील मंडलोई,सुनील बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रोटे अतुल अत्रिवाल,रोटे लोकेश झवर,लॉ. नारायण बाहेती, परियोजना संयोजक
रोटे संजीव मंडलोई एवं समस्त संगठन ने 14 अगस्त गुरुवार को श्री अग्रवाल परमार्थ भवन मैं प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजो को उपस्थित होकर जांच करवाने का अनुरोध किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!