
गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई
—
खण्डवा//श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि शिविर में डॉ. भावना पटेल द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में डॉ. लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी कर उन्हें गर्भावस्था में रखी जाने वाली सावधानियों एवं पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में कुल 112 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 55 महिलाएं उच्च जोखिम वाली पाई र्गइं। हाई रिस्क वाली इन गर्भवती महिलाओं को आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में नर्सिंग ऑफिसर निकिता भास्कले, रंजीता, दीपमाला ने सभी गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, वजन, हीमोग्लोबिन एवं अन्य प्रकार की जांच की।