ताज़ा ख़बरें

थाना पिपलोद द्वारा ग्राम सिंगोट में हुई चोरी का किया गया खुलासा

आरोपी से चोरी गये जेवर एवं नगदी बरामद

थाना पिपलोद द्वारा ग्राम सिंगोट में हुई चोरी का किया गया खुलासा
आरोपी से चोरी गये जेवर एवं नगदी बरामद

खंडवा, 21 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा चोरी, नकबजनी एवं संपत्ति संबंधी अपराध मे आरोपी की गिरफ्तारी एवं मशरुका की बरामदगी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खंडवा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खंडवा श्री महेन्द्र तारनेकर एवं डीएसपी मुख्याल श्री अनिलसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलोद निरी. सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में धाना पिपलोद के अपराध क्रमांक 281/25 धारा 331(3), 305(a) बीएनएस के आरोपी मुस्ताक उर्फ कालु पिता मुमताज जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी ग्राम सिगोट को गिर. किया जाकर चोरी का कुल मशरूका सोने के जेवर एंव नगदी को बरामद किया गया है।
घटना का विवरण:- दिनांक 18.07.25 को फरियादी श्रीराम पिता विहठल कुन्त्री पटेल निवासी ग्राम सिगोट द्वारा थाना पिपलोद पर अपराध क्रमांक 281/25 धारा 331(3), 305(a) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान निरीक्षक सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय थाना प्रभारी पिपलोद के नेतृत्व मे उनि प्रेमसिंग जामोद, सउनि पीएन यादव, प्रआर 588 रणवीरसिंग, आर 285 आकाश आर 112 धीरज की टीम गठित की गई। दिनांक 20.07.25 को आरोपी मुस्ताक उर्फ कालु पिता मुमताज जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी ग्राम सिंगोट को गिरफ्तार कर उसके मेमो के आधार पर फरियादी के घर से चुराये सोने के जेवर एवं नगदी 15,350 रूपये कुल मशरुका राशि 75,350 रूपये का आरोपी के घर से बरामद किया है। आरोपी मुस्ताक उर्फ कालु पिता मुमताज जाति मुसलमान को दिनांक 21.07.25 को न्यायालय खंडवा में पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!