
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी– शहर के भीतर से लेकर हाइवे तक आवारा पशुओं की भरमार से आमजन परेशान है। सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को खतरे में डालते इन जानवरों की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।
हैरानी की बात यह है कि कटनी नगर निगम में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए बाकायदा हाका गैंग गठित है, जिसमें 16 कर्मचारी कार्यरत हैं। बावजूद इसके न तो बाजार क्षेत्रों में और न ही हाइवे पर आवारा पशुओं की समस्या कम हो रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है और कलेक्टर के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
लोगों ने जल्द से जल्द इस समस्या के निराकरण की मांग की है ताकि सड़क दुर्घटनाओं और अव्यवस्था पर नियंत्रण पाया जा सके।