
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा✍️
*********************************
श्री माहेश्वरी मित्र मंडल का पाथेश्वर पूजन हरियाली अमावस्या पर
एक से सवा लाख पाथेश्वर शिवलिंग का होगा निर्माण
खण्डवा//श्री माहेश्वरी मित्र मंडल द्वारा हरियाली अमावस्या गुरुवार को चिंतामणि पाथेश्वर भगवान का पूजन होने जा रहा है जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। समाज के पीयूष भंसाली ने बताया कि विगत कई वर्षों से श्री माहेश्वरी मित्र मंडल के द्वारा समाज बंधुओ के सहयोग से यह पूजन किया जाता है इस पूजन में भगवान पाथेश्वर का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि यह वही परंपरा है जिसमें भगवान श्री राम ने शिवलिंग बनाकर भगवान शिव को पूजा था तब जाकर लंका पर विजय प्राप्त की थी आगे उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी को जीवन में कोई समस्या है तो भगवान श्री पाथेश्वर के चरणों में अपनी समस्या अर्पित कर दे तो तत्काल उसका निदान हो जाता है। इसलिए इसका नाम चिंतामणि पाथेश्वर है। इस धार्मिक आयोजन में माहेश्वरी समाज के 70 से 75 जोड़े पूजन में भाग लेते हैं और एक से सवा लाख पाथेश्वर शिवलिंग का निर्माण किया जाता है। श्री माहेश्वरी मित्र मंडल ने समाज से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने का आग्रह किया है।