
“मातृधरा अभियान” 🌎 🌿🌱☘️
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ, 13 जुलाई 2025।जिले में कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर महिलाओं की भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)” प्रारम्भ हुआ हैं।
मातृधरा अभियान में जिले की सम्माननीय नारी शक्ति की सहभागिता के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिलाओं के 12 जुलाई 2025 विचार विमर्श हेतु परिचर्चा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने आने वाली पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाए जाने का सुझाव दिया गया। इसी तारतम्य में अभियान में लोगो डिजाइन प्रतियोगिता (logo design competition) का प्रारंभ किया जा रहा हैं।
लोगो डिजाइन प्रतियोगिता (logo design competition)
वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और धरती माँ की गोद को हरा-भरा बनाने के उदेश्य से प्रारंभ “मातृधरा अभियान” अन्तर्गत नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति की अवधारणा पर पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और हरियाली को बढ़ावा का संदेश देने वाले लोगो डिजाईन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।
लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर अपना नाम , मोबाईल नंबर, लोगो डिजाईन और लोगो डिजाईन के संबंध में विचार को अपलोड कर सकते है https://forms.gle/AsZfnePv7nB4c8uP9
प्रतियोगिता की तिथि एवं पुरस्कार
लोगो डिजाइन प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी आज 13 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक भाग ले सकते हैं। अन्तिम तिथि के उपरांत लिंक के माध्यम से प्राप्त हुए लोगो डिजाईन को चयन समिति के सामने प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें से सर्वश्रेष्ठ लोगो का चयन कर 5000 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।