खरगोनमध्यप्रदेश

खंडवा रोड पर 40 – 40 लाख रुपए के दो नालों के निर्माण का भूमि पूजन

वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या से मिलेगी निजात

खण्डवा रोड पर 40-40 लाख रुपये के दो नालों के निर्माण का भूमिपूजन

 

📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा खण्डवा रोड पर वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए 40-40 लाख रुपये की लागत से दो नालों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन 06 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण सभापति श्री धीरेन्द्र चाहान, पार्षदगण श्री चन्द्रपालसिंह तोमर, श्रीमती तृप्ति राजेश रावत, श्री जगन्नाथ सांवले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल, पार्षद प्रतिनिधि श्री दिनेश पाटीदार, श्री अरविन्द पाटीदार, श्री कान्हा राठौर, श्री राजेश रावत, श्री जितेन्द्र चोपड़ा, सहायक यंत्री श्री मनीष महाजन, उपयंत्री श्री जितेन्द्र मेढ़ा, समयपाल श्री राजेन्द्र जोशी, ठेकेदार श्री रोहित गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी तथा कॉलोनियों के रहवासी उपस्थित थे।

 

      मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल ने बताया कि खण्डवा रोड पर बरसात के पानी की उचित निकासी न होने के कारण आसपास की कई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या रहती थी, जिससे रहवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से होटल प्रेसिडेंट से अजाक्स थाना तक तथा अजाक्स थाना से आदर्श नगर तक दो नालों के निर्माण के लिए कुल 80 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। खंडवा रोड पर स्थित कॉलानीवासियों द्वारा नालों के निर्माण के कारण वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होने से हर्ष व्यक्त किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!