खरगोनमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

 

अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

 

📝🎯 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 07 जुलाई को टीएल बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, सहायक कलेक्टर श्री जामदार फरहान इरफान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जबकि समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ तहसीलदार वीसी के माध्यम से जुड़े थे।

 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि किसानों की फार्मर आईडी बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए और प्रत्येक शनिवार तक इसकी प्रगति रिपोर्ट एडीएम को देंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों में आ रही भूमि संबंधी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को वन विभाग के डीएफओ के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सभी समस्याओं का समय रहते निराकरण कर निर्माण कार्यों को गति दी जाए। बैठक में संमस्त सबंधित विभागों को पीआईयू द्वारा निर्मित भवनों शीघ्र हस्तातंरित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि मूंग खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन समय पर किया जाए, ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि कोई भी शिकायत बिना अटेंड किए नहीं रहनी चाहिए। नगरीय निकायों को भी निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का समय पर निराकरण करें। पूर्व में नॉट अटेंड शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे और असंतोषजनक उत्तर देने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए।

 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने आईटीआई प्राचार्यों को निर्देशित किया कि जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाएं, जिससे शत-प्रतिशत एडमिशन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि गोपनीय चरित्रावली का कार्य प्राथमिकता से समय पर पूर्ण किया जाए, ताकि पदोन्नति के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। कलेक्टर ने नगरीय निकायों को ई-केवाईसी के कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!