जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पौधारोपण कर मनाया बावड़ी उत्सव
📝🎯 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम पंचायत भगवानपुरा व पिपल्याबावड़ी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पौधारोपण का बावड़ी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रकाश सोलंकी ने बताया कि पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपना भावनात्मक जुड़ाव प्रदर्शित किया। उन्होंने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उपस्थित ग्रामीणजनों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक भी किया। उन्होंने पौधों को बड़ा करने का संकल्प दिलाया। भगवानपुरा ब्लाक समन्वयक महेश खराड़े द्वारा पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए जिम्मेदारियां तय की गई। जिससे इन पौधों को स्थायित्व मिल सके और पर्यावरण संरक्षण में दीर्घकालिक योगदान सुनिश्चित किया जा सके। जिससे धरती माँ हरि भरी सुंदर दिखे व पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन व तापमान नियंत्रित रह सके। साथ ही पुरानी बावड़ियों की साफ-सफाई कर गाद निकाल कर बावड़ी को पुनः जीवित के कार्य भीं किये जा रहे है।