
आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रिया को उपलब्ध हो रहीं सभी सुविधाएं
जिला चिकित्सालय में हो रहा निःशुल्क डायलिसिस
खंडवा 22 मई, 2025 – प्रिया पंवार पति शेखर पंवार उम्र 26 वर्ष जो छिडगांव पमोली जिला हरदा की निवासी हैं। उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्होंने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉ. पंकज नेफ्रोलॉजिस्ट को दिखाया था। उन्होंने प्रारंभिक जांच में बताया कि उनकी किडनी खराब हो चुकी है तथा उनका डायलिसिस करना पड़ेगा। उन्होंने फिस्टुला डालकर मेडिसिन देकर ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। श्रीमति प्रिया ने बताया कि मुझे भोपाल जाने आने में परेशानी होती थी और घरवाले भी परेशान होते थे। मेरे परिवार में मेरे पति एवं एक बेटा अंश जो कि 7 वर्ष का है। इस स्थिति में बच्चे की देखभाल एवं मुझे डायलिसिस के लिए भोपाल जाना पढ़ता था जिससे पूरे परिवार के लोग परेशान थे।फिर मुझे जानकारी मिली कि खंडवा में ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। मैंने श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में डॉक्टर पंकज जैन को दिखाया। उनके द्वारा कहा गया कि डायलिसिस की सुविधा यहाँ पर निःशुल्क उपलब्ध है। यह बात सुनकर मैं और मेरे परिवार वाले बहुत खुश हुए और 28 मार्च, 2023 से जिला चिकित्सालय खंडवा में निःशुल्क डायलिसिस हो रही है। उन्हें हफ्ते में दो बार डायलिसिस करवाने के लिए आना पड़ता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका इलाज निःशुल्क हो रहा है। उन्हें यहाँ पर डायलिसिस एवं अन्य आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क मिल रही है। साथ में स्वादिष्ट एवं हेल्थी खाना एवं नाश्ता भी समय पर मिल रहा है। यहाँ पर सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं यहाँ के स्टाफ जिसमें नर्सिंग ऑफिसर पायल खंडेल, टेक्नीशियन मोहित गौर एवं सुरेंद्र टेक्नीशियन इंचार्ज द्वारा समय-समय पर जाँच एवं उपचार के साथ मेंटली सपोर्ट भी किया जा रहा है। आज वे और उनका परिवार खुशी से जीवन जी रहे हैं।