
सांसद पाटिल के रेल बोर्ड में बात करने के बाद खंडवा सनावद मेमू ट्रेन का रैक आया वापस,
जल्द ही खंडवा सनावद के फेरे बढ़ेंगे,
खंडवा।। मेमो ट्रेन खंडवा सनावद के रैक को प्रयागराज कुंभ में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए भेजा गया था। जिसे प्रयागराज से सीधे मेंटेनेंस के लिए मुंबई भेजा गया था। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेलवे बोर्ड के अधिकारी से बात कर मेमू रैक वापस भेजने और जल्द फेरे बढ़ाने के लिए कहा। जिस पर रेलवे विभाग ने संज्ञान लिया गुरुवार को मेमू रैक खंडवा आ गया है।रेल समिति सदस्य मनोज सोनी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए देश के अनेकों रेलवे मंडलों ने अपने-अपने मेमू रैक भेजे थे भुसावल मंडल ने भी खंडवा सनावद का मेमू रैक प्रयागराज भेजा था उसके पश्चात आईसीएफ रैक के माध्यम से ट्रेन चलाई जा रही थी। प्रयागराज से आने के बाद मेमू रैक को फूल मेंटेनेंस के लिए मुंबई मेंटेनेंस यार्ड भेजा गया था। अभी भी भुसावल मंडल के कुछ मेमू रैक का फूल मेंटेनेंस किया जा रहा है। इस मेंटेनेंस में 2 से 3 महीने लगते हैं।
4 अप्रैल को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर खंडवा सनावद मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग रखी थी जिसके बाद 15 अप्रैल को इसके 2 फेरे बढ़ाने की जानकारी रेल बोर्ड के अधिकारियों ने सांसद पाटिल को दी थी। मेमू रैक का मेंटेनेंस होने के कारण फेरे बढ़ाने में तकनीकी समस्या आ रही थी इसलिए इसमें विलंब हो रहा था। इसको लेकर सांसद पाटिल ने रेल बोर्ड और सेंट्रल रेलवे जीएम से बात कर मेमू रैक जल्द से जल्द भेजकर फेरे बढ़ाने की बात कही थी। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस पर रेल विभाग ने गुरुवार को सुबह मेमू रैक खंडवा भेज दिया है।अब शुक्रवार से यह खंडवा सनावद ट्रेन मेमू रैक से चलाई जाएंगी। वहीं जल्द ही तारीख निश्चित कर इसके फेरे बढ़ाये जाएंगे।