ताज़ा ख़बरें

जल संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है- कलेक्टर श्री गुप्ता

कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्यशाला संपन्न

जल संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है- कलेक्टर श्री गुप्ता
कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्यशाला संपन्न
खंडवा 22 मई, 2025 –
 जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में जल विशेषज्ञ डॉ. सुनील चतुर्वेदी ने जल संरक्षण की आवश्यकता और रूफ वाटर हार्वेस्टिंग की तकनीक पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में एडीएम श्री अरविंद चौहान, नगर निगम आयुक्त श्रीमति प्रियंका राजावत, एसडीएम, सीईओ जनपद, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्षद, शिक्षक आदि उपस्थित थे।
डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जल संकट आज वैश्विक चुनौती बन चुका है। उन्होंने जल स्तर को बढ़ाने एवं जल की गुणवत्ता में सुधार करने की तकनीक बतायी। उन्होंने कहा कि रूफ वाटर हार्वेस्टिंग एक सरल और प्रभावी तकनीक है, जिसके माध्यम से वर्षा जल को संग्रहित कर भूजल स्तर को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने इस तकनीक के विभिन्न पहलुओं, जैसे छत से जल संग्रहण, फिल्टरेशन और भंडारण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। साथ ही उन्होंने घरों, स्कूलों और सार्वजनिक भवनों में इस प्रणाली को लागू करने के तरीके बताते हुए इसके लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के साथ ही हमें जल की बर्बादी भी रोकनी होगी। इसके लिए हमारी आदतों में बदलाव जरूरी है। उन्होंने जिले में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए जन संवाद कर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के फायदे बताते हुए लोगों को प्रेरित करने को कहा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस तकनीक को अपनाकर जल संरक्षण में योगदान दें।
कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों ने इस तकनीक को अपनाने की प्रतिबद्धता जताई। कई लोगों ने इसे अपने घरों और कार्यस्थलों पर लागू करने की योजना बनाई। यह कार्यशाला जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!