अलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति के तत्वाधान में हुआ पत्रकारों का सम्मान समारोह

सम्पादक सोमेश शिवंकर-

श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति के तत्वाधान में हुआ पत्रकारों का सम्मान समारोहएस

सम्पादक सोमेश शिवंकरअलीगढ़ ——– कलश गेस्ट हाउस में ताला नगरी में खाटू श्याम जी सेवा समिति के तत्वाधान में पत्रकारों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया पत्रकारों को समाज में दी जाने वाली सेवाओं के उपलक्ष में समिति के अध्यक्ष विशाल गर्ग ने कहा कि समाज में भिन्न-भिन्न क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों का जब सम्मान समारोह होता है तो पत्रकार बंधुओ का क्यों नहीं होता जबकि समाज में कार्यरत संस्थाओं को चाहिए कि पत्रकार बंधुओ का सम्मान समारोह जरूर करें जो दिन रात एक करते हुए गर्मी हर पाल समाज सेवा करते हैं निशान यात्रा 23 मार्च को प्रातः काल 6:00 बजे इमली वाली गली मीनाक्षी पल रामघाट रोड से होती हुई तेल साल नगरी कलश फार्म पर ताला नगरी पर संपन्न होगी उपरोक्त जानकारी संस्था के महामंत्री विनीत वासने और अध्यक्ष विशाल गर्ग ने दी उन्होंने बताया कि परम सत्य नंदू भैया अलीगढ़ आएंगे इस अवसर पर यतेंद्र गुप्ता अंकित गुप्ता हर्ष कमल गुप्ता दुर्गेश अग्रवाल डीके अग्रवाल पुष्पेंद्र शर्मा विशाल राजीव गुप्ता परमीत गुप्ता गिर्राज किशोर कुंदन लाल सैनी महामंत्री विनीत बासनी कुंदन लाल अग्रवाल लवी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!