
युवती ने मथुरापुर पुल से बूढ़ी गंडक नदी में लगाई छलांग
, पुलिस ने किया नागरबस्ती नदी से शव बरामद समस्तीपुर। शहर के बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल से एक युवती शनिवार की संध्या करीब साढ़े सात बजे संध्या पुल पर से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाई थी। जिसे रातभर परिजन और स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा तलाश कर रही थी, परंतु देर रात तक नहीं मिली। रविवार को नागरबस्ती स्थित किला मस्जिद के पास बूढ़ी गंडक नदी किनारे युवती का शव गांव के लोगों ने देखा और मथुरापुर थाना को सूचित कर दिया। जानकारी मिलने पर मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंके और शव को नदी से बाहर निकलवाया। शव बाहर निकलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतका की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी स्व नारायण दास की 18 वर्षीय पुत्री के तौर पर हुई है। बहरहाल मथुरापुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। सूत्रों ने बताया कि युवती किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रेमी ने धोखा दिया होगा जिसके कारण युवती ने मथुरापुर पुल पर से नदी में कूद गई और उसकी मौत हो गई। इधर पूछे जाने पर मृतिका का भाई अमलेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन शनिवार की संध्या घर से निकली थी जिसे घर के लोगों द्वारा खोजबीज किया जा रहा था।