बिहार

गुमशुदा की तलाश, परिजन हैं परेशान समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर नगर निगम वार्ड संख्या 07 निवासी रामचंद्र चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र महेश कुमार चौधरी एक माह पूर्व दिल्ली अपने रिश्तेदार के यहां गया था। गत 2 मार्च 2025 को दिल्ली स्टेशन आया और समस्तीपुर वापस आने के लिए वैशाली ट्रेन में बैठा एक सप्ताह बीत गया परंतु अबतक अपने घर भागीरथपुर नहीं आया। बताया जाता है कि महेश कुमार चौधरी कुछ मंद बुद्धि का है। वह नाम और पता भी जानता है। अगर किसी शख्स को कहीं मिले या दिखे तो कृप्या दिए गये नंबर 7654013695, 8051385523 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने या घर पहुंचाने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपया पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा।

गुमशुदा की तलाश, परिजन हैं परेशान

समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर नगर निगम वार्ड संख्या 07 निवासी रामचंद्र चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र महेश कुमार चौधरी एक माह पूर्व दिल्ली अपने रिश्तेदार के यहां गया था। गत 2 मार्च 2025 को दिल्ली स्टेशन आया और समस्तीपुर वापस आने के लिए वैशाली ट्रेन में बैठा एक सप्ताह बीत गया परंतु अबतक अपने घर भागीरथपुर नहीं आया। बताया जाता है कि महेश कुमार चौधरी कुछ मंद बुद्धि का है। वह नाम और पता भी जानता है। अगर किसी शख्स को कहीं मिले या दिखे तो कृप्या दिए गये नंबर 7654013695, 8051385523 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने या घर पहुंचाने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपया पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!