
होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर ब्लॉक के अंतर्गत मथुरापुर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों को अमन व शांति पूर्वक रंगों का त्योहार होली मनाने की अपील की। इतना ही नहीं थाना अध्यक्ष ने शरारती तत्वों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पर्व में शरारत करते या हुड़दंग मचाते पाया गया तो उसके साथ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक के उपरांत होली मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई एवं शुभकामना दी। शांति समिति की बैठक में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावा अपर थाना अध्यक्ष अश्वथामा कुमार, जदयू जिला सचिव संतोष कुमार साह, पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, जीवछ महतो, शिव शंकर महतो, अब्दुस समद खां, वार्ड पार्षद रंजित साह, तेज नारायण चौधरी, धीरज शर्मा, विशुन देव शर्मा, अभय प्रकाश, प्रेम प्रकाश, रवि सिंह, आफताब अहमद, आफताब आलम, वसंत पूर्वे, धर्मेंद्र पासवान, राज कुमार राय, एसआई राकेश कुमार, सुप्रिया आर्य, रहमत खां आदि मौजूद थे।